एसडीएम सदर ने दिये आदेश, नायब तहसीलदार को सौंपी जांच
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसील सदर में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने एक लेखपाल एवं एक संग्रह अमीन के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिये हैं।
देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि लेखपाल सतबीर नागरद्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की एवज में धनराशि मांगे जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रथम दृष्टया लेखपाल की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। इस मामले में विस्तृत जांच के लिए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है तथा नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार संग्रह अमीन अशोक कुमार के खिलाफ टॉप दस बकायेदारों के से राजस्व वसूली न किये जाने की शिकायत मिल रही थी। यह भी शिकायत प्राप्त हुई कि बकायेदार द्वारा सीधे विभाग में जमा की गई धनराशि पर भी संग्रह अमीन ने रसीद जारी कर दी जो अनियमितता व गबन की श्रेणी में आता है।
एसडीएम सदर ने बताया कि संग्रह अमीन अशोक कुमार के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की गई है। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार को बनाया गया है। दोनों मामलों में रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाये जाने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।