Dainik Athah

सीएम योगी से लेकर अखिलेश यादव तक मथेंगे गाजियाबाद विधानसभा को

  • आगामी एक सप्ताह में दिखेगा गाजियाबाद उप चुनाव का रंग
  • सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहेंगे गाजियाबाद में
  • 5 को ही आसपा अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद करेंगे जनसभा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद शहर विधानसभा उप चुनाव का प्रचार समाप्त होने में पूरा एक सप्ताह शेष रह गया है। यह एक सप्ताह विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए एक तरह से अग्नि परीक्षा होगा। इस एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक गाजियाबाद शहर विधानसभा को मथने के साथ ही अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए प्रयास करेंगे।

बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा के लिए उप चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। इससे पहले 11 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जायेगा। प्रत्याशियों के लिए अब केवल एक सप्ताह का समय चुनाव प्रचार के लिए बचा है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने अपने स्टार प्रचारकों को गाजियाबाद में लाकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करना चाह रहे हैं। इस कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार चार नवंबर को गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनमें उत्साह का संचार करेंगे।

इसके बाद पांच नवंबर को समाजवादी पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर गाजियाबाद को जीतने की रणनीति तैयार करेंगे। जिस प्रकार अखिलेश यादव बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे उससे तय है कि उन्होंने बूथ तक की रणनीति को तैयार कर लिया है तथा चुनाव प्रचार को धार देने के लिए तथा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने के लिए गाजियाबाद आ रहे हैं। इसी दिन आज समाज पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद भी पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी के लिए जनसभा करेंगे। उनका मुख्य फोकस अनुसूचित जाति के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं पर रहेगा।

आठ नवंबर को भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए रोड शो करेंगे। यह रोड शो विजयनगर में उत्सव मंडप से लेकर प्रताप विहार में संतोष मेडिकल तक होगा। योगी पहली बार विजयनगर अर्थात लाइन पार क्षेत्र में आ रहे हैं जिस कारण भीड़ भी उमड़ने की संभावना है। भाजपा ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा की रणनीति है कि सीएम योगी का रोड शो करवाया जाये जिसका लाभ पार्टी को अधिक मिलेगा।

सपा सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रत्याशी सिंहराज जाटव के पक्ष में चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले अखिलेश यादव विजयनगर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव दस नवंबर को जनसभा कर सकते हैं। अब जैसे जैसे दिन बीतते जायेंगे चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *