अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। रविवार को डासना में होने वाली महापंचायत के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बयान जारी कर कर कहा कि पंचायत जरूर होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि यह कंफ्यूजन पैदा किया गया है किंतु बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए थे वह वापस नहीं दिए गए हैं इसलिए महापंचायत जरूर होगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय मंदिर समिति साधु संत लेंगे के पंचायत होगी या नहीं, यह समाज का निर्णय है मेरा नहीं है। उन्होंने बताया कि पंचायत को सनातन धर्म के सभी वर्गों द्वारा बुलाया गया है जिसमें हिंदू सिख जैन बौद्ध है, जिसमें एक से एक महात्मा संत आएंगे जिनके दर्शन दुर्लभता से होते हैं ऐसे में उनके दर्शन करना सौभाग्य होगा। पैसे में वहां समझदार व्यक्ति का होना भी जरूरी है इसलिए हम पंचायत में जरूर जाएंगे। उन्होंने साथ ही साथ है भी कहा कि जिस तरह से मंदिर पर हमला हुआ है यह सनातन धर्म पर हमला है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत में शामिल हो ताकि बाहर से आए करोड़ रोहिलिया – बांग्लादेशी जवाब दे सके इसमें यहां के मुसलमान को भी साथ देना चाहिए। फतेह रविवार की पंचायत में हम पहुंचेंगे और लोगों का स्वागत भी करेंगे।