हिंदू संगठन प्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लोनी विधायक बोले
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी से गुरुवार को सामाजिक और हिंदू संगठन के लोग मिले उसके बाद उन पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने की सूचना पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 13 अक्टूबर रविवार को हिंदू संगठनों की पंचायत का दोबारा ऐलान कर दिया। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी कर की।
सोशल मीडिया पर वीडियो बयान में विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर बोले आज हिंदूवादी संगठन ने शांतिपूर्वक मिलकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला अधिकारी से सामाजिक और हिंदू संगठन के लोगों ने चर्चा की जिसमें जिला अधिकारी ने पंचायत को शांति व्यवस्था के लिए स्थगित करने को कहा जिस पर हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी की बात को मान लिया और पंचायत न करने का फैसला लिया। लेकिन उनके जाने के बाद तुरंत ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया। लोनी विधायक नंदकिशोर ने कहा कि यह बिलकुल गलत है डीएम और कमिश्नर के पास लोग नही जायेंगे तो कहा जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में रविवार 13 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत अब हर कीमत पर होगी। जिसमें सनातन धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे यह शांतिपूर्वक की जाएगी जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के सोने की उम्मीद है। शुक्रवार को डासना के आस पास गांव में पंचायत रखी है उसमे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी शामिल होंगे।