Dainik Athah

विपक्ष जितना विरोध कर रहा उतना ही एसआईआर को लेकर सक्रिय, भाजपा कार्यकर्ता आराम में

भाजपा संगठन – सरकार ने एसआईआर को लेकर जनप्रतिनिधियों- संगठन को चेताया

एसआईआर को लेकर यदि अब भी जागरूक नहीं हुए तो होगा नुकसान

25 टॉप पिछड़ रही सीटों में गाजियाबाद- मेरठ जिले की तीन तीन सीटें

8 से 10 तक जीतने वालों के चेतावनी

एसआईआर के दूसरे चरण पर ध्यान दें, फार्म 6 भरवायें


अशोक ओझा
लखनऊ।
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लेकर अब सरकार और भाजपा संगठन दोनों सक्रिय हो गये हैं। जन प्रतिनिधियों एवं संगठन को स्पष्ट रूप से चेताया गया कि यदि अब भी सक्रिय नहीं हुए तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ ही विपक्ष को लेकर भी चेताया गया कि वह जितना विरोध कर रहा है उतना ही एसआईआर को लेकर विपक्ष सक्रिय है।
बता दें कि दैनिक अथाह ने 20 दिसंबर के अंक में ‘प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के लिए पहली चुनौती’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि एसआईआर की बड़ी चुनौती भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के लिए है। रविवार की बैठक भी सरकार एवं संगठन की इसी विषय पर होगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्टÑीय महासचिव तरूण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ ही भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने एक सुर में भाजपा पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनधियों को एसआईआर की चुनौती से निपटने का मंत्र दिया।
बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि गया कि जो विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी एसआईआर का जितना विरोध कर रहा है उससे ज्यादा वह एसआईआर पर अपने वोट बचाने और विरोधियों के वोट कटवाने में सक्रिय है। यहीं कारण है कि उनके वोट कम कट रहे हैं।
इसके साथ ही मंत्र दिया गया कि एसआईआर में जो समय बचा है उसमें अपने वोट बचाने के साथ ही विपक्ष के फर्जी वोट कटवाने पर ध्यान केंद्रित करना है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री पहले ही मंडलीय बैठकों में चेता चुके हैं उसी प्रकार रविवार को भी चेताया गया कि जिन विधायकों की आठ से दस हजार वोट तक जीत हुई है उनके लिए खतरा अधिक है। इसलिए संगठन और जनप्रतिनिधि मिलकर अपने वोट बचाने के लिए सभी काम छोड़कर जुट जायें। इसके साथ ही कहा गया कि यदि कुछ काम बच जाये तो फार्म छह भरवाकर दूसरे चरण में कमियों को दूर किया जाये।

टॉप 25 सीटों में गाजियाबाद- मेरठ जिलों की तीन तीन सीटें
बैठक में टॉप 25 सीटों के नाम गिनाये गये जहां पर अधिक वोट कट रहे हैं। इनमें गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद, गाजियाबाद, लोनी के साथ ही मेरठ की मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण सीटें शामिल है। इसके साथ ही नोएडा, कानपुर जिले की सीटें भी शामिल है।

जो काम नहीं कर रहे वे बता दें, लाइन बहुत लंबी है
इसके साथ ही संगठन को चेतावनी देते हुए कहा गया कि जो एसआईआर को लेकर काम नहीं कर पा रहे हैं वे बता दें। जिससे दूसरोें को लगाया जा सके। कार्यकर्ताओं की कतार बहुत लंबी है।
बैठक में भाजपा के प्रदेश के सभी शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिलों में एसआईआर के प्रभारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

संगठन- सरकार की बड़ी बैठक मुख्यमंत्री निवास पर, मंत्रियों को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बैठक के बाद देर शाम मुख्यमंत्री निवास पर संगठन- सरकार की बड़ी बैठक हुई है। इसमें संगठन व सरकार में तालमेल के साथ ही जिलों में मंत्रियों को नये सिरे से जिम्मेदारी देने पर मंथन होने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *