Dainik Athah

भाजपा सरकार का गोपनीय एजेंडा है ‘एक का धंधा, एक से चंदा’: अखिलेश यादव



अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक देश, एक कारोबारी की ओर बढ़ता भाजपा सरकार का गोपनीय एजेंडा है। ‘एक का धंधा, एक से चंदा’ भाजपाई लोग इसी सिद्धांत के तहत देश के हर कारोबार को कुछ एक हाथों में ही समेट देना चाहते हैं। जिससे चंदे के लिए अलग-अलग जगह न जाना पड़े। अपने पैसों की महाभूख के लिए बाकी कमी को वो सरकार और भाजपा संगठन में बिना ना नुकुर के हामी भरनेवाले चाबी के खिलौनों को बैठाकर पूरा करना जानते हैं।
यादव ने कहा कि किसी भी देश के लिए, किसी भी क्षेत्र में एकाधिकार की भावना घातक साबित होती है फिर वह चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, आर्थिक या सामाजिक वर्चस्व का क्षेत्र। आज भाजपा सरकार जिस तरह से किसी न किसी बहाने से अन्य औद्योगिक घरानों को खत्म करके समस्त आर्थिक गतिविधियों को अपने गिने-चुने लोगों के नियंत्रण में देने के लिए आमादा है, ये कोशिश बहुत गंभीर और खतरनाक परिस्थिति को जन्म देगी, जिसका अगला कदम अनियंत्रित मुनाफाखोरी व महंगाई और अंतत: महा-भ्रष्टाचार होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि एकाधिकारवादी कंपनियों के फायदे के लिए हर नियम-कानून बदला जाएगा, उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली की जाएगी। श्रमिकों का ‘कम धन-अधिक श्रम’ के उत्पीड़नकारी फामूर्ले के तहत और शोषण किया जाएगा। न किसान की सुनी जाएगी न पीडीए समाज की मतलब 95 प्रतिशत आबादी घोर शोषण का शिकार हो जाएगी। आज देश को एकजुट होकर भाजपाइयों से कहना पड़ेगा ‘एकाधिकार, नहीं स्वीकार’।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *