Dainik Athah

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

योगी सरकार ने नवमी का नवमी का अवकाश घोषित किया

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। राज्य सरकार ने महाअष्टमी व्रत एवं नवमी व्रत का अवकाश घोषित कर कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत दी है। शारदीय नवरात्र में अधिकतर कर्मचारी 9 दिनों का व्रत रहकर देवी के नव रूपों की उपासना करते है। हिंदू सनातनियों के लिए महाष्टमी एवं महा नवमी का व्रत अधिक महत्वपूर्ण है। इसी दिन नवमी को हवन किया जाता है। शारदीय नवरात्रि सनातन धर्म का बहुत बड़ा त्यौहार है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि 2024 के अवकाश के कैलेंडर में अष्टमी, नवमी के लिए कोई अवकाश घोषित नहीं था। नवरात्रि का व्रत रखनेवाले व्रती साधकों को परेशानी हो रही थी। कर्मचारी अष्टमी, नवमी की छुट्टी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी, नवमी की छुट्टी घोषित कर कर्मचारियों के प्रति अपनी चिंता दिखाई है। अष्टमी, नवमी की छुट्टी के लिए मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार एवं प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी, महामंत्री अरुणा शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ चौरसिया, प्रीति पांडे, वीरेंद्र यादव सहित संयुक्त परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *