अथाह संवाददाता
मोदीनगर। जनपद में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों गाजियाबाद के नंदग्राम में एक पादरी द्वारा एक परिवार का धर्म परिवर्तन करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मोदीनगर में इसी तरह का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। मोदीनगर थाना क्षेत्र के विजयनगर में रहने वाली संगीता पत्नी अजीत सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उसके परिवार के लोग जिसमें जेठ आशु,सास अशरफी ससुर किशनपाल जो वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर के सलारपुर गांव में रहते हैं। संगीता ने बताया कि उक्त लोग उसके पति अजीत को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे। धर्म परिवर्तन न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मामला दर्ज किया। एसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल आशु पुत्र स्वर्गीय टीटू उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आशु ने पूछताछ में बताया कि पिता की मृत्यु के पश्चात वह लोग सलारपुर में जाकर रहने लगे और वहां उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। उसने बताया कि चाचा अजीत सिंह और चाची संगीता उसके पैतृक मकान विजयनगर गोविंदपुरी में रहते हैं जहां उनकी दादी और दादा का आना-जाना है । उन्होंने चाची चाचा को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया लेकिन वह नहीं माने। इसमें उनके साथी पौलुस ,पास्टर रासी बलियार सिंह व छट्ठू कुमार साह सहयोग करते है। पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने वाले आशु व उसके साथी पोलूस मसीह ,पास्टर रासी बलियार सिंह और छट्ठू कुमार शाह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उनका नेटवर्क कहां तक फैला है।