भावुक हुए टशीगंग (H.P.) के लोग, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर दी जानकारी
अथाह ब्यूरो, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ऊंचे (15,256 फीट) मतदान केंद्र तक नल से जल पहुंचाया गया है। हिमाचल प्रदेश के टशीगंग गांव स्थित इस मतदान केंद्र में जल जीवन मिशन के तहत सर्वाधिक ऊंचाई पर पहला नल कनेक्शन स्थापित किया गया है।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम को बधाई दी है।
हिमाचल प्रदेश का लाहुल-स्पीति जिला शीत मरुस्थल है। बर्फबारी के दौरान तो यह छह महीने तक दुनिया से कट जाता है। यहां बर्फ पिघलाकर पीने लायक पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी या फिर खच्चरों से पानी लाना पड़ता था।
भारत- तिब्बत सीमा से महज दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित टशीगंग में नल से जल पहुंचने के बाद पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा। पानी पहुंचने से सबसे बड़ी राहत गरीबों को मिली है, क्योंकि उन्हें मीलों दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था।
विषम भौगोलिक स्थितियों के कारण लाहुल-स्पीति तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाना आसान काम नहीं था, लेकिन जल जीवन मिशन के एक साल के भीतर यहां हर घर में नल कनेक्शन देना बड़ी उपलब्धि है। घर में नल में जल आता देख स्थानीय निवासी भावुक हो जाते हैं। उनके कष्टों का अंत हो गया है।
31,564 जनसंख्या वाले स्पीति ब्लॉक में 13 पंचायतें हैं। अब यहां हर घर में नल कनेक्शन है और पानी की आपूर्ति सुचारू हो चुकी है। चिचम और टशीगंग जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में जल पहुंचना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से यह संभव हो सका। केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर ग्रामीण आवास तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है।