Dainik Athah

Toyota ने लांच की Urban Cruiser……जानिये कीमत……

Maruti की Vitara brezza के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन Toyota Urban Cruiser.

अथाह ब्यूरो, नई दिल्ली। Toyota Motors ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV Urban Cruiser को लॉन्च कर दिया है। इस SUV का मुकाबला Kia Sonet, Mahindra XUV 300 और Hyundai वेन्यू से होगी।

कंपनी का कहना है कि इस SUV की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। Urban Cruiser के जरिये कंपनी ऐसे सेगमेंट को टच करने जा रही है जहां SUV की डिमांड अच्‍छी है। यह मारुति की Vitara brezza के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन है। Toyota ने मार्च 2018 में Suzuki के साथ साझेदारी की थी। दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक दूसरे को Hybrid और अन्य वाहनों की सप्‍लाई के लिए बुनियादी समझौता किया था।

Urban Cruiser की शुरूआती वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये है। जानिये बाकि वेरिएंट की कीमत…..

S. No.VariantSummaryEx-Showroom Price
1Mid MTManual8,40,000
2High MTManual9,15,000
3Mid ATAutomatic9,80,000
4Premium MTManual9,80,000
5High ATAutomatic10,65,000
6Premium ATAutomatic11,30,000
Price List : All Variants (Ex-Showroom Price)


कंपनी ने अपनी इस नई SUV में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह 103 bhp के साथ 138 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्‍पीड मैनुअल और फोर स्‍पीड ऑटोमैटिक यूनिट है। इसके अलावा इस एसयूवी में  LED हेडलैंप, LED फॉग लाइट, LED टेल लाइट, 16′ डायमंड कट अलॉय व्‍हील और दूसरी कई खूबियां मिलेंगी। कार के इंटीरियर में 7′ का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया है। डुअल टोन इंटीरियर थीम के साथ कार में स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *