Dainik Athah

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न

व्यापार बंधु बैठक से पूर्व ही विभागों ने किया कई शिकायतों का निस्तारण, डीएम ने दी शाबाशी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को महात्मा गांधी सभागार कलैक्ट्रेट में व्यापर बंधु की बैठक आहूत हुई। बैठक में नगर निगम, गाजियाबाद विभाग प्राधिकरण, पुलिस, विद्युत, नगर पालिकाओं, खाद्य विभाग, वन विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के बिन्दुओं को बैठक में रखा गया। व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई कुछ शिकातयों का बैठक से पूर्व ही विभागों द्वारा निस्तारण किया जा चुका था, जिसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें शाबाशी दी। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समय दिया गया, जिसमें से अधिकाशं शिकायतों का आगामी बैठक से पूर्व ही निस्तारण हेतु आदेश दिये गए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करना है। यदि व्यापारियों को कोई समस्या है तो वह अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। हमारी प्राथमिकता है कि व्यापारियों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण कराया जाए। जनपद की पहचान उद्योग नगरी की है। जनपद के व्यापारियों को उद्योग के लिए अनुकूल माहौल दिया जाए। बैठक में शुक्र बाजार चौक पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सही कराने, मुरादनगर रावली रोड के पास सुलभ शौचालय, मलिक नगर के पास खुले नाले, जाम के कारण सिहानीगेट से घंटाघर वाले रास्ते पर बैट्री रिक्शा बंद कराने, नवयुग मार्केट में प्रकाश व्यवस्था, सेठ मुकंद लाल इण्टर कालेज के पास ट्रैफिक व्यवस्था हेतु कट जैसे कई मुद्दे बैठक में उठाये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, राज्य कर विभाग से संयुक्त आयुक्त श्रीराम गौंड, संयुक्त आयुक्त जिलाजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विशाल पुंडीर व व्यापार संगठनों की ओर से संदीप बंसल, राजीव अग्रवाल, कपिल वत्स, सोनू सैनी, अशोक भारतीय, अशोक चावला, राजदेव त्यागी, प्रीतम लाल व अन्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन विनय कुमार गौतम उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *