RTO कर्मचारी संघ ने दिया पत्र, कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते उठाई मांग
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। एक तरफ जहां लोगों को महीनों महीनों तक प्रयास के बावजूद ड्राइविंग लाइसेंस का स्लॉट नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश परिवहन कर्मचारी संघ ने स्लॉट को कुछ दिनों के लिए बंद करने अथवा कम करने की मांग उठाई है।
UP RTO कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह एवं प्रांतीय महामंत्री जयदीप चौधरी ने प्रदेश के परिवहन आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में प्रदेश के संभागीय एवं उप संभागीय परिवहन कार्यालयों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा गया है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहा है जिससे काफी जन हानि हो रही है।
उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालय आम जनता से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्यालय है जहां प्रतिदिन पांच सौ से एक हजार लोगों का आना जाना लगा रहता है। इनमें अधिकांश लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आते हैं।
पत्र में कहा गया है कि सीमित संसाधनों में कोविड 19 की गाइड लाइन का अनुपालन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संघ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हाल ही में कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों का असमय निधन हो गया है। जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भय का वातावरण बनता जा रहा है। आज भी प्रदेश के अनेक कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित है।
इसके साथ ही कहा गया है कि कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए लाइसेंस के स्लॉट को कम किया जाये अथवा अथवा कुछ समय के लिए बंद किया जाये जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही आमजन की जान माल की रक्षा हो सके। इसके साथ ही मांग की गई कि अपने स्तर से सभी कार्यालय अध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये जाये कि किसी भी दशा में कार्यालयों में भीड़ जमा न होने पायें।
जिलाधिकारी से निरीक्षण के दौरान भी की गई थी मांग
उत्तर प्रदेश RTO कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री जयदीप चौधरी ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी के सामने भी यह मुद्दा उठाया था। जिस दिन जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था उस दिन उन्होंने लाइसेंस को लेकर जुटने वाली भीड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए चार- पांच जनसुविधा केंद्र खोलने की मांग की थी।