राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण जिले में
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण बुधवार को गाजियाबाद जिले में रहेंगे।
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण बुधवार को गाजियाबाद आयेंगे। वे दोपहर साढ़े बारह बजे पुलिस लाइन में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मोहन के पुत्र की शोक सभा में सम्मिलित होंगे। यहां से वे लोनी जायेंगे और भाजपा की जिला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे।