अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को यदुनगर जौरी बिजनौर रोड सरोजनी नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवत भजन श्रवण किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी और अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय भी उनके साथ कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर इस्कान से आस्था रखने वाले विदेशी भक्तों ने हरेरामा-हरेकृष्णा के भजन भी प्रस्तुत किए।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव के पिताजी एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय हीरा लाल यादव जी की समाधि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।