Dainik Athah

कार्य में लापरवाही बरतने वालों से लिया जाएं स्पष्टीकरण: इन्द्र विक्रम सिंह

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक सम्पन्न

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं उ प्र राजकीय निर्माण निगम लि, जल निगम (अर्बन), उ प्र राज्य सेतु निगम लि. प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि, आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी एण्ड डी एस, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों ने हिस्सा लिया तथा संस्थावार प​रियोजनाओं का सारांश प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल योजनाओं, पूर्ण एवं अर्पूण योजनाओं, लम्बित योजनाओं सहित अन्य जानकारी को ​विस्तार से प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी ने प्र​स्तुत प्रगति रिपोर्ट में पाया कि कुछ योजनाओं में कार्य से अधिक धनराशि दी जा चुकी है, वहीं बहुत सी योजनाओं में कार्य विलम्ब से चल रहा है।, जिस पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उक्त कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, कोताही, लापरवाही बरतने वालों को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएं। जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि जिन संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के लम्बित होना का कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है एवं जिनके कार्य लम्बित हैं उन सभी संस्थाओ के साथ आगामी दो दिनों में बैठक आहुत की जाएं।
बैठक में मुख्य रूप से डीएसटीओ, डीआईओएस, डीबीडब्लूओ, डीपीओ प्रोबेशन, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, ईई यूपीसीडा, पीएम सीएण्डीसी, पीएम यूपीआरएनएनएलडब्लू, ईई यूपीएवीपी, पीएम सेतु निगम, ईई यूपीपीसीएल, ईई आरईडी, ईई जल निगम, डीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी/इंजीनियर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *