जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना लोनी में पोषण ट्रैकर पर बच्चो का वजन कम फीड किये जाने पर रोष व्यक्त किया तथा आगामी माह में वजन शतप्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जनपद में सैम बच्चो का चिन्हांकन कम किये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर बच्चो की एन्ट्री न होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पर रोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी, के द्वारा बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी 07 माह से 05 वर्ष के बच्चो को आईएफए सीरप का वितरण कराये साथ ही शहरी क्षेत्र के स्कूलो में गुलाबी एवं नीली आयरन की गोलियो का वितरण प्रत्येक बच्चो को करायें।
कार्यों की प्रगति रिपोर्ट में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य ना होने से जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अ?धीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की हर सप्ताह किए गये कार्यों की रिपोर्ट लेकर अवगत कराएं।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, जिला , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द राय, ईओ मोदीनगर नरेन्द्र मोहन मिश्रा, गरिमा सिंह मण्डल समन्वयक पोषण अभियान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य नगर निगम, नगर पालिका एवं समिति से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।