- मुख्यमंत्री ने गोंडा में की मंडलीय समीक्षा, दिये कई अहम दिशा-निर्देश
- विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और अफसर
सीएम का निर्देश – - राजस्व वादों का किया जाए समयबद्ध निस्तारण, तय की जाये अफसरों की जवाबदेही
- वनटांगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए, ग्राम वासियों को दिया जाए योजनाओं का लाभ
- अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में किया जाए नामांकन, बीएसए के साथ बैठकर डीएम बनाएं रणनीति
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का समुचित निस्तारण कराये नगर निकाय
- कहीं पर भी अवैध खनन न होने दिया जाए, खनन माफिया को बिल्कुल भी पनपन न दें अधिकारी
- पूरे मंडल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से किया जाए संचालित
- खराब छवि के पुलिस कर्मियों को न दी जाए थानों में जगह एवं अन्य कोई महत्वपूर्ण पद
- बाढ़ से खराब हुई फसलों के संबंध में सर्वे कराकर किसानों को दिया जाए उचित मुआवजा
अथाह संवाददाता
गोंडा/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में देवीपाटन मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय समीक्षा की। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों संग भेंट की। उन्होंने जनहित से जुड़े 13 विभागों के कार्यों की प्रगति को देखा। इस दौरान देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 27 जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंडल के अन्य जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। सीएम के द्वारा बाढ़ नियंत्रण, गोशाला, पंचायतीराज, आवास, राजस्व व बेसिक व माध्यमिक विभाग समेत कुल 13 विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि बाढ़ राहत सामग्री वितरण में बिल्कुल लापरवाही ना हो तथा पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री प्रदान की जाए।
वनटांगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि राजस्व वादों का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए और हर स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने वनटांगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित करते हुए सभी ग्राम वासियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए कहा। सीएम योगी ने अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने और इस संबंध में डीएम को बीएसए के साथ बैठकर रणनीति बनाने के लिए कहा। उन्होंने जिलाधिकारी को नगर विकास विभाग के साथ रणनीति बनाकर सॉलिड वेस्ट के समुचित निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।
खनन माफिया पनपने न पाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि मंडल में कहीं पर भी अवैध खनन न होने पाए। उन्होंने खनन माफिया को बिल्कुल भी पनपने न देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों को पूर्व की तरह ही बनाने के निर्देश दिये, साथ ही डीएम को डीएम जल जीवन मिशन के कार्यों की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा। वहीं उन्होंने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत देने के भी निर्देश दिये।
मंडल में चलाया जाए संचारी रोग नियंत्रण अभियान
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश करते हुए कहा कि वह सीडीओ और पीडब्लूडी के इंजीनियर के साथ बैठक कर खराब मार्ग वाली सड़कों की सूची बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजें। साथ ही उन्होंने डीएम और सीडीओ को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर विकास कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करने के लिए भी कहा। इसके अलावा पूरे मंडल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने और उद्यमियों व बैंक प्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा के भी निर्देश दिये।
अधिकारी प्रतिदिन करें जनसुनवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील एवं विकास खण्ड कार्यालयों पर प्राइवेट व्यक्तियों से कार्य बिल्कुल न लिया जाए। सभी अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई करें और जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण करने के लिए कहा, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निरंतर निगरानी और सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी को निश्चित अंतराल पर बदलते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खराब छवि के पुलिस कर्मियों को थानों में जगह एवं अन्य कोई महत्वपूर्ण पद न दिया जाए।
बाढ़ से खराब फसलों का सर्वे कराकर किसानों को दें उचित मुआवजा
मुख्यमंत्री ने बाढ़ से खराब हुई फसलों के संबंध में सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए कहा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बैन करने के निर्देश दिये। बिजली विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदला जाए और गांवों में रोस्टर के अनुसार बिजली दी जाई।
बैठक में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ एम. अरुनमोली मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले के निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कक्षाओं, लैबोरेटरी, कान्फ्रेंस हाल आदि का निरीक्षण किया। बता दें कि गोंडा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की ओर है। यहां 93 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हास्पिटल स्तर पर काम चल रहा है। इस दौरान सीएम योगी कार्यदायी संस्था और अधिकारियों से जानकारी ली।