Dainik Athah

मुरादनगर में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने किया डा. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय- प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

अथाह संवाददाता
मुरादनगर।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को मेरठ रोड पर अंबेडकर पार्क के निकट नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित डा. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय और प्रशासनिक भवन का वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद शिलान्यास किया।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय की मांग कई वर्षों से चली आ रही थी जिसका शिलान्यास गुरुवार को हो गया है। डीएम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के बनने के बाद शहर और क्षेत्र के पढ़ने वाले युवाओं को सभी साधन मुखिया कराए जाएंगे। जिससे कि वह पुस्तक कार्यालय में पढ़कर अच्छे उच्च पदों पर आसीन हो सके। एसडीएम मोदीनगर डॉ पूजा गुप्ता ने कहा की पुस्तकालय खुलने के बाद पूरे क्षेत्र और पूरे शहर के लोगों को लाभ होगा। पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा भारत रत्न भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय की मांग पिछले 30 वर्षों से चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि जिसको आज पूरा कर दिया गया है। शहर और क्षेत्र के लाखों लाखों लोगों की मांग पूरी हो रही है। वहाब चौधरी ने कहा की पुस्तकालय बनने से शहर और क्षेत्र के युवाओं को पढ़ने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अधिशासी अधिकारी मुरादनगर पालिका परिषद डा. शैलेंद्र कुमार सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डॉ अनिल कुमार, राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, अंबेडकर समिति के अध्यक्ष रामकिशन प्रधान, पूर्व सभासद रोहतास जाटव, डॉ रामकिशोर गौतम, सभासद लोकेश कुमार एडवोकेट, नितिन जाटव, मुरादनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव, देवपल हरित, चांद किशोर, विनोद कुमार, प्रशांत खटीक, भाजपा पिछड़ी जाति के पूर्व जिला महामंत्री अजीत कुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *