Dainik Athah

गाजियाबाद नगर निगम ने कांवरियों पर की पुष्पों की वर्षा, महापौर तथा नगर आयुक्त ने लगाये बम-बम के जयकारे

कावड़ महोत्सव को लेकर शहर में उत्साह: महापौर

कांवड़ियों में श्रद्धा के साथ दिखीं स्वच्छता की झलक: नगर आयुक्त

अथाह ब्यूरो
गाजियाबाद
। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कावड़ यात्रियों पर पुष्पों की वर्षा की गई, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित निगम पार्षदों व अधिकारियों ने भी उत्साह पूर्वक कांवड़ियों का स्वागत किया तथा पुष्पों की वर्षा की, मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी उपस्थित रही।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार मेरठ रोड तिराहे पर कावड़ियों के स्वागत की तैयारी की गई, पैदल आने वाले कांवड़ियों, डाक कावड़ तथा बाइक स्कूटी व अन्य माध्यमों से आने वाले कांवड़ियों पर पुष्पों की वर्षा हुई, महापौर द्वारा बोल बम बम बम की जयकारे लगाये गए तथा कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया, मार्ग में आवागमन बाधित न हो तत्काल सफाई व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया।

महापौर द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत पधारने वाले सभी कावड़ यात्रियों का स्वागत है साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने में निगम अधिकारियों ने पूरी मेहनत की है जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी मिला है शहर में कावड़ महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है जो की बहुत ही मनमोहक है, कांवड़ यात्रा सुखद और सुमंगल हो गाजियाबाद नगर निगम परिवार द्वारा कामना की गई।

पुष्पों की वर्षा कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम लगातार व्यवस्थाओं को बनाने में जुटा हुआ है जिसमें व्यवस्थाओं पर कावड़ यात्रा के दौरान निगरानी भी रखने का कार्य निगम द्वारा बेहतर रूप से किया जा रहा है, कावड़ यात्रियों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता देखी गई है अधिकांश कावड़ शिविर जीरो वेस्ट किए जाने का प्रयास किया गया है, श्रद्धा के साथ-साथ कावड़ यात्रियों में स्वच्छता की झलक स्वच्छ शहर के लिए सराहनीय पहल है, मौके पर उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद,पार्षद विरेन्द्र त्यागी,पार्षद नीरज गोयल,पार्षद पूनम सिंह,पार्षद देवनारायण शर्मा,पार्षद ओम प्रकाश ओढ़, पार्षद हिमांशु शर्मा,पार्षद पवन कुमार, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, व पार्षद गण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *