अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए जरूरी दिशा निर्देश,शिव भक्तों को न हो कोई परेशानी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने मुरादनगर पाईप लाइन मार्ग यानि कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जल निगम, गेस्ट हाउस, मुरादनगर में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम पूजा गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु क्या प्लानिंग है उसके बारे में जाना। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि सभी विभागों को कांवड़ यात्रा सम्बधित उनके कार्यों को सौंपने के उपरांत उन्हें पीपीटी व बैठकों के माध्यम से समझा दिया गया हैं कि उन्हे अपना कार्य किसी प्रकार से सकुशल सम्पन्न करना हैं। इसके साथ विभागाध्यक्षों एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह समय समय पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उन्हें अवगत कराते रहे।
इसके साथ ही मेरे द्वारा एवं नगरायुक्त द्वारा भी निरंतर स्थलीय निरीक्षण एवं बैठके की जा रही है।
मण्डलायुक्त सेल्वा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ ही बाते मुख्य होती है, जैसे: सुरक्षित एवं भयमुक्त यात्रा, साफ सुथरी व सुलभ मार्ग, यात्रा के दौरान जलपान की व्यवस्था आदि। इसलिए सुरक्षित, सुलभ व आरामदायक कांवड़ यात्रा हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएं।