Dainik Athah

शिक्षण संस्थानों में सोलर सिस्टम लगाने के लिए एमएलए मदन भैया ने सीएम योगी को लिखा पत्र

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
इस वर्ष की भीषण गर्मी के मद्देनजर भविष्य में तन झुलसाऊ गर्मी से बचने के लिए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में सोलर सिस्टम लगाने के लिए विधायक मदन भैया ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पडी भीषण गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया। इस वर्ष की स्थिति को देखते हुए आगामी वर्षों में तापमान में होने वाली बेतहाशा वृद्धि का कयास लगाया जा सकता है। इस तरह बेतहाशा बढ़ते हुए तापमान से भविष्य में उत्तर प्रदेश के विद्युत उत्पादन और मांग का संतुलन भी गड़बड़ा सकता है। ऐसे में विद्युत कंजम्शन को देखते हुए प्रदेश के समस्त स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया जाए। मेरा तो यह मानना है कि सोलर सिस्टम को अनिवार्य रूप से लगाने हेतु स्कूल कॉलेजों की मान्यता नियमों में शामिल कर दिया जाए और पुरानी संस्थाओं के लिए भी अनिवार्य रूप से सोलर लगाने हेतु आदेश पारित करने का आग्रह किया है। उन्होंने सोलर सिस्टम इंस्टॉल किए जाने चाहिए और निजी शिक्षण संस्थानों को विशेष सब्सिडी देकर सोलर सिस्टम इंस्टॉल किए जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए।
शिक्षण संस्थाओं में सोलर सिस्टम लगने से जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की विद्युत खपत में कमी होगी वहीं दूसरी तरफ सोलर से उत्पन्न होने वाली बिजली से कूलर पंखे चलने पर झुलसाने वाली भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों और छात्र-छात्राओं को भारी राहत मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त विद्युत लाइन में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी अथवा विद्युत सप्लाई शेड्यूल में कटौती के समय भी स्कूलों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *