अथाह संकवाददाता गाजियाबाद। सोशल चौकीदार केके शर्मा ने नंदग्राम निवासी रोहित सैनी को पैर के ईलाज के लिए दवाइयां दी। इस व्यक्ति के दोनों पैर खराब हो गए थे।यह व्यक्ति जिला अस्पताल में कुछ दिन भर्ती रहा, वहां ईलाज ठीक न होने के कारण इसका एक पैर काटना पड़ा था फिर इस व्यक्ति का दूसरा पैर भी खराब होने लगा था तो श्री शर्मा ने इस व्यक्ति के पैर का इलाज वरदान अस्पताल में 76 हजार रुपये देकर कराया था।
जब यह ठीक हो गया था तो ये ऑटो रिक्शा चलाने लगा था। बाद में पुनः इसके पैर में जख्म हो जाने के कारण इसका ईलाज श्री शर्मा के द्वारा कराया जा रहा है। एक पैर पहले से कट चुका है और दूसरे पैर को बचाने की कोशिश जारी है। रोजाना दवाई-पट्टी का खर्च भी श्री शर्मा द्वारा किया जा रहा है। यह व्यक्ति बर्जर रोग से पीड़ित है।
इसके पास रहने को घर और खाने को भोजन नही है। आय का कोई साधन नही है, बेहद गरीब है। माँ-बाप, भाई ने घर से भगा दिया है। इसको देखने वाला कोई नही है। इसके इलाज का पूर्ण प्रबंध श्री शर्मा द्वारा किया जा रहा है। अगले एक सप्ताह में इसको ट्राइ-साईकल दी जाएगी।
सोशल चौकीदार
सोशल चौकीदार