– ग्रामीण व शहरी माटी कला के कारीगर 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
अथाह संवाददाता ग़ाज़ियाबाद। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उप्र माटी कलॉ बोर्ड के अन्तर्गत जनपद में माटी कला में टूलकिटस/इलैक्ट्रिक चाक आदि पर कार्य करने के इच्छुक ( 18 वर्ष से कम व 55 वर्ष से अधिक न हो ) पात्र व्यक्तियों से सीधे ऑॅफ लाईन / ऑन लाईन आमन्त्रित किये जा रहे है।
वे व्यक्ति आवेदन कर सकते है जिनकी आर्थिक दषा कमजोर, माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, व विपणन योग्यता इत्यादि ,माटीकला विद्या के तहत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त हो /माटी कला की परम्परागत जानकारी हो। इच्छुक व्यक्तियों को माटी शिल्पकार हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था विभागीय प्रशिक्षण केन्द्रों पर होगी ।
जिसमें खाना, चाय, नास्ता तथा प्रशिक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। आवेदकों को पात्रता के आधार पर निःशुल्क टूल किट वितरित की जायेगी।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि पात्रता रखने वाले इच्छुक ग्रामीण व शहरी माटीकला के कारीगर दिनांक 20.09.2020 उक्त पते पर सम्पर्क कर योजना का फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते है