अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा ने नीट परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध में राजधानी हजरतगंज लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया। लखनऊ में बापू भवन चौराहे पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने नीट परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने छात्रों के साथ जोर जबरदस्ती की। उन्हें प्रदर्शन से रोकने का प्रयास किया। पुलिस छात्रों को गिरफ्तार कर लखनऊ के इको गार्डेन ले गयी।
समाजवादी छात्र सभा ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया है कि पूरे देश में एनटीए द्वारा नीट परीक्षा 05 मई को कराई गयी थी जिसमें सरकार द्वारा पोषित माफियाओं ने परीक्षा के दौरान ही नीट का पेपर लीक कर दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तब भी नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए पर सवालिया निशान खड़ा किया था। परन्तु उस दौरान भी सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। एनटीए द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित तिथि 14 जून थी परन्तु जिस दिन लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा था, उसी दिन 04 जून को साजिशन तरीके से एनटीए ने नीट का परिणाम घोषित कर दिया। छात्रों ने तभी यह मांग उठाई थी कि एनटीए द्वारा नीट परीक्षा में बहुत बड़ी धांधली की गयी है।
परीक्षा में बैठे लगभग 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। समाजवादी छात्र सभा मांग करती है कि सबसे पहले एनटीए एजेंसी को बर्खास्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए तथा नीट परीक्षा पुन: करायी जाए।