Dainik Athah

यम्मो आइसक्रीम गाजियाबाद में बनने को किया खारिज

  • मुंबई में आइसक्रीम में मानव अंग मिलने के बाद गाजियाबाद में छापा
  • नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुंबई में यम्मो आइसक्रीम में मानव अंगुली के पाए जाने एवं उक्त आइसक्रीम को जनपद गाजियाबाद की एक फर्म लक्ष्मी आइसक्रीम ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद द्वारा निर्माण किए जाने की सूचना पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की एक संयुक्त टीम द्वारा संबंधित फर्म का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत निरीक्षण एवं खाद्य सैंपलिंग संबंधी कार्यवाही की गई।
निरीक्षण में संबंधित फर्म के इंचार्ज संजय शर्मा एवं उक्त आइसक्रीम ब्रांड नेम ८४ेङ्म की मार्केटिंग करने वाली फर्म वालों को केस कंपनी हअछङड दरफ प्राइवेट लिमिटेड चर्चगेट मुंबई द्वारा अपने लेटर हेड पर प्रश्नगत आइसक्रीम के निमार्ता फर्म का गाजियाबाद में होने को खारिज किया गया है। इस संबंध में बताया गया है कि संबंधित आइसक्रीम की निमार्ता कंपनी फॉर्चून डेरी इंडस्ट्री पुणे है।
फिर भी लक्ष्मी आइसक्रीम फैक्ट्री ट्रॉनिका सिटी से वटटड ब्रांड के मेंगो अल्फांसो आइसक्रीम समेत कुल्फी, बटर स्कॉच एवं चोकोबार के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहे हैं। जांच उपरांत जांच रिपोर्ट के प्राप्त होने के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *