Dainik Athah

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को उन्नत कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रही योगी सरकार

  • ‘ओ’ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत किया जा रही प्रशिक्षित
  • योजना के अंतर्गत ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा प्रशिक्षण
  • कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए इच्छुक संस्थान 8 जून से 21 जून तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों को उन्नत कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ‘ओ’ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना आॅनलाइन संचालित कर रहा है। ।कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक संस्थान जनपदों में 8 जून से 21 जून, 2024 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों और युवतियों को उन्नत कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करना है।

‘नीलिट’ मान्यता प्राप्त संस्थानों में होगा प्रशिक्षण
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया और दिशा-निर्देश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन करने के बाद, संस्थानों को आॅनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड करके, हस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को 21 जून, 2024 को शाम 5:00 बजे तक निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10 वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ या संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदनों की समीक्षा और संस्थानों की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *