प्रति दिन दिया जा रहा प्रशिक्षण
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मानसून की तैयारियों के चलते गाजियबाद स्थित एनडीआरएफ की 8 वीं बटालियन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए बटालियन में तैनात जवानों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अपने साजो सामान तथा उपकरणों को मानसून की चुनोती से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है।
बटालियन कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि हम भारतीय मौसम विभाग केन्द्रीय जल आयोग तथा अन्य एजेंसियों के साथ लगातार सम्पर्क में है तथा इसके लिए हमने चिन्हित स्थानों पर अपनी टीमों को तैनात करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर रिजर्व टीमों को भी तैयार रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर टीमों को भेजा जायेगा जिससे आपदा के खतरे को कम किया जा सके।
तिवारी ने बताया कि इसके लिए एनडीआरएफ का एक नियंत्रण कक्ष पूरे समय स्थिति पर नजर बनाये रखे हुए है ।