Dainik Athah

यातायात डायवर्जन: मतगणना के दौरान हापुड़ चुंगी से डासना की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लोकसभा चुनाव की मतगणना गोविन्दपुरम स्थित अनाज मंडी में होगी। मतगणना के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु चार जून को सुबह 06 बजे से यातायात व्यवस्था  किया गया है। पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए है।हापुड चुंगी से डासना की ओर भारी एवं व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन हापुड चुंगी से डायमण्ड तिराहा से आत्माराम होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं तथा हापुड चुंगी से एएलटी की ओर भी जा सकते हैं। डासना पुल से हापुड चुंगी की ओर भारी एवं व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन डासना से एन०एच०- 09 होते हुए आत्माराम स्टील तिराहा से डायमण्ड तिराहा से हापुड चुंगी होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

हल्के वाहन, चार पहिया/दो पहिया वाहनों का आवागमन हापुड रोड़ पर एन०डी०आर०एफ० कट से होटल पार्थ इन (सन्तोष मैक्सवैल अस्पताल कट) के मध्य पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन निम्न प्रकार से आवागमन करेंगे:-

• हापुड चुंगी की ओर से डासना जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन, चार पहिया/दो पहिया वाहन एन०डी०आर०एफ० कट से एन०डी०आर०एफ० रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह चौक (राणा चौक) से कनक फॉर्म हाउस कट गोविन्दपुरम रोड से अंकित डेयरी कट होते हुए बाबा मार्केट तिराहा से हैप्पी ऑवर्स स्कूल (महर्षि दयानन्द विद्यापीठ) तिराहा से होटल पार्थ इन (सन्तोष मैक्सवैल अस्पताल कट) होकर आवागमन करेंगें।
• डासना से हापुड़ चुंगी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के निजी वाहन, चार पहिया/दो पहिया वाहन होटल पार्थ इन (सन्तोष मैक्सवैल अस्पताल कट) से हैप्पी ऑवर्स स्कूल (महर्षि दयानन्द विद्यापीठ) तिराहा से बाबा मार्केट तिराहा होते हुए अंकित डेयरी कटं से कनक फॉर्म हाउस कट गोविन्दपुरम रोड से शहीद भगत सिंह चौक (राणा चौक) एन०डी०आर०एफ० रोड से आवागमन करेंगे।
• कनक फॉर्म हाउस कट गोविन्दपुरम से डी०डी०पी०एस० स्कूल / गोविन्दपुरम पुलिस चौकी तिराहा की ओर सभी प्रकार के भारी / व्यावसायिक एवं हल्के निजी, चार पहिया/दो पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। बाबा मार्केट तिराहा गोविन्दपुरम से डी०डी०पी०एस० स्कूल की ओर सभी प्रकार के भारी / व्यावसायिक एवं हल्के निजी, चार पहिया / दो पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्थाः-
पास धारक  जनप्रतिनिधि, पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया बन्धु एवं प्रत्याशीगण के वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था पुलिस चौकी गोविन्दपुरम के पीछे पुलिस लाइन डम्पिंग ग्राउण्ड में पार्किंग संख्या P-1 में की गयी है।मतगणना कर्मी, मतगणना एजेन्ट, पुलिस कर्मी, राजनीतिक पार्टियों के अन्य कार्यकर्तागण एवं अन्य वाहनों के पार्क किये जाने की व्यवस्था एनडीआरएफ के सामने स्थित ग्राउण्ड में बनाई गयी पार्किंग संख्या P-2 में की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *