अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गाजियाबाद में पशु प्लास्टर हाउस पर छापा मारा है। जहां पर 57 नाबालिगों को रेस्क्यू किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर इन बच्चों से जानवरों को काटने का काम कराया जा रहा था। इसमें 31 लड़कियां और 26 लड़के शामिल हैं। इन सभी से यहां पर पशु काटने का काम कराया जा रहा था।
मसूरी इलाके में चल रहा था काम
आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने बताया कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके में इंटरनेशनल एग्रो फूड नाम से स्लॉटर हाउस है, जिसके मालिक यासीन कुरैशी हैं। इसके बारे पुख्ता इनपुट पर बुधवार को छापामार कार्रवाई की गई। जिन 57 नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया है, उनकी आयु का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि मिशन मुक्ति संस्था ने इस बारे में हमें शिकायत दी थी। जिसके बाद यूपी पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की गई है। ये पता किया जा रहा है कि बच्चे कहां के रहने वाले हैं।