Dainik Athah

जनता ने ईवीएम को कमल से लबालब कर दिया है: केशव प्रसाद मौर्य


अथाह ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सिद्धार्थनगर व जौनपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन से उन्होंने कार्यकतार्ओं में उत्साह भरा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 आंकड़ा पार करके अपनी सरकार बनाएगी। भाजपा के बढ़ते जनाधार से लोग चिंतित हैं। सबसे ज्यादा चिंतित विपक्ष के लोग हैं जो देश को बेचना चाहते हैं, आम जनता के हक पर डाका डालना चाहते हैं लेकिन, भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा की एक तरफ भाजपा है उसने जो कहा है वो किया है वहीं दूसरी तरफ कट्टर बेईमान लोगों का समूह है, जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपए की लूट की है। सब आरोपी हैं, जिनमें कुछ जेल में हैं और कुछ टेम्पररी बेल पर हैं।
उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल ध्वस्त हो चुकी है क्योंकि जनता ने ईवीएम को कमल से लबालब कर दिया है। भाजपा अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। कांग्रेस अमेठी और रायबरेली में भी बुरी तरह पराजित हो रही है। अमेठी में प्रियंका गांधी का सहानुभूति वाला स्वाँग काम नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सपा के शासन काल में गुंडो की भरमार थी। अगर सपा का झंडा लगाकर कोई चलता था तो उसमें ऐसा लगता था कि कोई गुंडा ही बैठा है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा गया था लेकिन वह अयोध्या नहीं पहुंचे जबकि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच गए। इससे ऐसा सिद्ध होता है यह लोग देश को बांटना चाहते हैं। लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं होने देंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भाजपा 400 का आंकड़ा पार करके अपनी सरकार बनाएगी और पूरा देश विकास के तरफ अग्रसर होगा। प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है जो की एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप सबका एक-एक वोट कीमती है इसलिए मतदान के दिन जलपान से पहले अपना महत्वपूर्ण वोट भाजपा के पक्ष में डालें और पड़ोसियों के वोट भी डलवायें।
उन्होंने कहा कि भाजपा जीतेगी तो देश आगे बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी रहेगी, आस्था के केंद्र विकसित होंगे, सांस्कृतिक गौरव की बहाली होगी। मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो खुशहाली की गारंटी रहेगी। देश का मान, सम्मान भी बढ़ेगा और भारत की साख और भी मजबूत होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *