- नमो भारत ट्रेन में पहली बार यात्रा करने वालों को लगा झटका
- प्रबंधन ने कहा सिग्नल सिस्टम में व्यवधान से हुई गडबड़ी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारत की हाई स्पीड ट्रेन आरआरटीएस में पहली बार यात्रा करने वालों का अनुभव अच्छा नहीं रहा। कभी ट्रेन का डिस्प्ले गायब हुआ तो कभी ट्रेन ने झटके दिये। हालांकि प्रबंधन इसे यांत्रिक खराबी बता रहा है।
बुधवार को दोपहर करीब एक बजे आरआरटीएस मोदीनगर से चली तो ट्रेन का डिस्पले गायब था। यात्री तोषिक ने बताया कि जैसे ही ट्रेन मुरादनगर स्टेशन पहुंची तो डिस्पले ठीक हो गया था, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित स्थान पर न रूक कर थोड़ा आगे रूकी जिस कारण ट्रेन के दरवाजे नहीं खुल सके। बाद में ट्रेन को पीछे कर निर्धारित स्थान पर लाया गया तो यात्रियों को इस आरामदायक ट्रेन में हल्के झटकों का अहसास भी हुआ। मुरादनगर में ही ट्रेन करीब 12 से 13 मिनिट तक खड़ी रही। पैसे से पत्रकार एवं वकील तोषिक कर्दम ने बताया कि उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा।
इस मामले में आरआरटीएस प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यांत्रिक गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ था। उन्होंने साथ ही बताया कि ट्रेन का सिग्नल सिस्टम भी खराब हुआ था। उन्होंने कहा कि सभी गड़बड़ियों को दूर कर दिया गया है।