Dainik Athah

वीसी का चला चाबुक: सुपरवाइजर निलंबित, जोन अभियंता को कारण बताओ नोटिस

  • खुद सड़क पर उतरे जीडीए उपाध्यक्ष तो दिखा अवैध निर्माण
  • ध्वस्तीकरण के बावजूद फिर से हो रहा था अवैध कालोनियों का निर्माण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में पूर्ण कालिक उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले अभियंता निशाने पर आने लगे हैं। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने एक सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ ही जोन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स बुधवार को खुद सड़क पर उतरे और गाजियाबाद द्वारा प्रवर्तन जोन-3 के अन्तर्गत थाना- मधुबन-बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम- मटियाला क्षेत्र का प्रवर्तन जोन-3 की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बड़े स्तर पर अवैध एवं अनाधिकृत कॉलोनियों का विकास किया जा रहा है, कई स्थानों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इन कॉलोनियो में कुछ में पूर्व में ध्वस्तीकरण किया गया था, परंतु इसके उपरांत भी निर्माणकर्ता द्वारा पुन: कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

इनमें मुख्य रूप से सचिन कुमार व मोहित कुमार पुत्र ऋषि, प्रदीप चौधरी पुत्र बदन सिंह एवं उमाकान्त शर्मा निवासी-सदरपुर, गाजियाबाद। मौ. आबिद व मौ. अतीक पुत्र शमशुद्दीन व इन्द्रपाल पुत्र हरि सिंह आदि निवासी-ग्राम सदरपुर, गाजियाबाद, जयपाल सिंह व वेदपाल सिंह, पुत्र समय सिंह व कुलदीप आदि खसरा संख्या-391, ग्राम-मटियाला, गाजियाबाद। अमित चौधरी व सचिन चौधरी निवासी- फ्रैण्डस कालोनी के बगल में ग्राम-मटियाला, गाजियाबाद। पूर्व में कार्यवाही उपरांत भी पुन: निर्माण/विकास कार्य क्रियाशील पाया गया, इसका मुख्य कारण आधा-अधूरा ध्वस्तीकरण है। सभी निर्माण पर पुन: उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

जीडीए उपाध्यक्ष ने सब जोन-311 में तैनात सुपरवाईजर को लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के साथ ही जोन अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस दिया जाता है। जांचोपरान्त पर्यवेक्षणीय लापरवाही पुष्ट होने पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित की जायेगी। उन्होंने आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण/अवैध कालोनी में भवनों/भूखण्डों का क्रय-विक्रय न करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *