गाजियाबाद। मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की फिजीबिलिटी रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सभागार में एक अहम बैठक आहूत की। बैठक में हरियाणा रेल अबसंरचना विकास निगम, गुरुग्राम, जीडीए,एमडीए ,नोएडा अथॉरिटी, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ,यूपीएसआईडीसीसी यूपी सीडा, एन एच ए आई, एन सी आर सेल आदि विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया । बैठक में हरियाणा अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड की डीजीएम आभा गुप्ता ने प्रस्तुतिकरण किया ।
एचआरआईडीसी ने ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लगभग 135 किलोमीटर के एलाइनमेंट प्रस्तावित फाइनेंशियल स्ट्रक्चर कॉरिडोर के साथ पोटेंशियल स्टेक होल्डर ,स्कोप ऑफ वर्क के अंतर्गत ट्रैफिक एस्टीमेट स्टडी फाइनेंशियल एनालिसिस ड्रोन वीडियोग्राफी तथा मैथडोलाजी डिलीवरिवल्स के अंतर्गत इनसेप्शन एंड डेस्क स्टडी रिपोर्ट ड्राफ्ट विजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट एवं फाइनल फीजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट आदि के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से वांछित डाटा कनेक्शन के संबंध में विवरण प्रस्तुत किया गया । बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने उपस्थित अधिकारियों से ईस्टर्नऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना से संबंधित क्षेत्र के सर्वे एवं डाटा कलेक्शन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही बैठक में जीडीए द्वारा किए जा रहे विकास के संबंध में जानकारी जुटाई। इससे पहले जीडीए वीसी अतुल वत्स ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया।