Dainik Athah

10 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

  • लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को
  • तृतीय चरण में 01 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता हैं, जिसमें 01 करोड़ 01 लाख 44
  • हजार 345 पुरुष तथा 87 लाख 69 हजार 696 महिला एवं 747 थर्ड जेण्डर
  • 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था


अथाह ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के अन्तर्गत 07 मई को प्रदेश के 10 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है।
प्रदेश के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों सम्भल, हाथरस, आगरा (अजा), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला तथा बरेली में 07 मई को मतदान होगा। मतदान प्रात: 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता सांय 06:00 बजे मतदेय स्थल पर पंक्ति में उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं के वोट डलवाये जायेंगे।
तृतीय चरण के निर्वाचन क्षेत्र 12 जनपदों मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली जनपद में अवस्थित हैं। तृतीय चरण में कुल 1,89,14,788 (01 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788) मतदाता हैं, जिसमें 1,01,44,345 (01 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345) पुरुष मतदाता तथा 87,69,696 (87 लाख 69 हजार 696) महिला मतदाता एवं 747 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। इस चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता आगरा (अजा) (20 लाख 72 हजार 685) तथा सबसे कम मतदाता एटा (17 लाख 524) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12339 मतदान केन्द्र हैं। उक्त मतदेय स्थलों में से 4390 क्रिटिकल हैं।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक,10 सामान्य प्रेक्षक, 06 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो आॅब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन तथा 88420 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 25819 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 25819 बैलट यूनिट तथा 27597 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। तृतीय चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 06 व 7 मई को आगरा में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन को बरेली में रहेगी।
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 प्रदेश स्तर पर और 1950 जिला स्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त सी-विजिल, एनजीएसपी/वीएचए पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है। तृतीय चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च से 06 मई तक कुल 794 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 456 शिकायतें सही पायी गयी हैं तथा 338 शिकायतें गलत पायी गयी हैं। कुल 456 सही शिकायतों में से 419 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गयी हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 47 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। 16 मार्च से 06 मई तक 22.65 करोड़ (22 करोड़ 65 लाख) रुपए की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।
गर्मी व लू के दृष्टिगत मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर जहां तक मतदाताओं की कतार हो, वहां तक छाया, शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने हेतु कुर्सियां, स्कूल बेंच की भी व्यवस्था की गई हैं। पैरामेडिक्स व आशा कार्यकतार्ओं के साथ पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं के साथ विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *