Dainik Athah

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को लिखा पत्र

  • उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के खिलाफ दायर याचिका तत्काल वापस लें :नंदकिशोर गुर्जर
  • कट्टरपंथी तत्वों व गजवा-ए-हिंद जैसे देश विरोधी एजेंडे के खिलाफ खुलकर खड़ा हो, जमीयत

गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को पत्र लिखकर उदयपुर फाइल्स फ़िल्म के रिलीज से पूर्व दायर याचिका को तुरंत वापस लेने कु अपील की है, साथ ही थूक लव जिहाद आदि मुद्दों पर खुलकर पक्ष रखने को कहा है। पत्र में कन्हैयालाल हत्याकांड, पहचान छुपाकर किए जा रहे धर्मांतरण और देशविरोधी गतिविधियों पर मौलाना मदनी की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सवाल उठाए हैं कि जब मुस्लिम समाज और इस्लाम की छवि धूमिल हो रही है, तब जिम्मेदार धार्मिक संगठन मौन क्यों हैं? उन्होंने जमीयत से कट्टरपंथी तत्वों व गजवा-ए-हिंद जैसे देश विरोधी एजेंडे के खिलाफ खुलकर खड़ा होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *