- डॉग रजिस्ट्रेशन को लेकर निगम हुआ सख्त,, अजनारा सोसाइटी में श्वान मालिक से वसूले 10 हजार
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद । नगर निगम द्वारा श्वान पंजीकरण को लेकर कड़ी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जिसके लिए विभाग अधिक से अधिक श्वान रजिस्ट्रेशन तथा पंजीकरण के लिए जन जागरूकता अभियान भी चल रहा है। जिसके लिए सामाजिक संस्थाएं RWA तथा ए ओ ए पदाधिकारी भी निगम का सहयोग कर रहे हैंlबतादें कि प्रदेश के शहरों में पालतू श्वान द्वारा आमजनमानस पर हमले की घटनाएं सामने आई है। इस संबंध में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा भी शहर वासियों से पालतू श्वान के रजिस्ट्रेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है । इसी क्रम में निगम के विभाग द्वारा अजनारा इंटीग्रेटेड सोसाइटी में श्वान मालिक से पंजीकरण न होने की स्थिति में 10000 का जुर्माना भी वसूल किया है साथ ही अन्य श्वान मालिकों से समय से डॉग रजिस्ट्रेशन करने की अपील भी की गई है। न करने की दशा में जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगभग 6000 से अधिक पालतू श्वान का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत श्वान मालिकों को शीघ्र ही डॉग रजिस्ट्रेशन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।, नवीन पंजीकरण के लिए नियम अनुसार गाजियाबाद नगर निगम 1000 रुपए प्रति श्वान तथा नवीनीकरण हेतु 500 रुपए प्रति स्वान वसूल रहा है,। रजिस्ट्रेशन न करने वाले स्वान मालिकों से जुर्माना भी वसूल रहा हैl
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि ऐसे श्वान जो बीमार हैं विकलांग हैं तथा देसी श्वान है उनके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क बताया गया है। रजिस्ट्रेशन न करने की दशा में 10000 का जुर्माना वसूला जाएगा।