Dainik Athah

छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों व गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जारी होगी अधिसूचना

  • 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगा नामांकन
  • छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं
  • छठे चरण में 12 सीटें सामान्य तथा 02 सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं
  • छठे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई होगी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 29 अप्रैल (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के छठवें चरण के अंतर्गत 14 लोकसभा सीटों में 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अम्बेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68- लालगंज (अजा), 69-आजमगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (अजा), 78-भदोही हेतु चुनाव सम्पन्न किया जाना है। छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही सहित 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र जिला बलरामपुर के अन्तर्गत आता है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि छह मई सोमवार निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच सात मई को की जायेगी। नौ मई को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। छठे चरण का मतदान 25 मई शनिवार को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की चार जून, 2024 मंगलवार को मतगणना की जायेगी।
उन्होंने बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 17113 मतदान केन्द्र तथा 28171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं। इसी प्रकार 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.69 लाख महिला मतदाता है।

उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *