अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके टेलीफोन नंबर – 0120—2822980, 81, 82, 83, 0120—2827016, 0120—2989638, 39, 41, 42, 43, 44 हैं।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इसके साथ ही टोल फ्री नम्बर— 1950 हैं, यदि आप मेल पर जानकारी या शिकायत भेजना चाहते है तो मेल आईडी controlroomgzb2024@gmail.com पर शिकायत भेज सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिकायते दर्ज कराने हेतु सी-विजिल ऐप भी बनाया गया है जिसके माध्यम से आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। मतदाता 24 घंटे अपनी शिकायत व सुझाव दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निदेर्शों के क्रम में मतदाताओं की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन की ओर से कंट्रोल रुम शुरू किया गया है। इन नम्बरों पर आप अपने मतदाता पहचान पत्र, मतदान केन्द्र, मतदान स्थल सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आता हैं तो आप उसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। हमारी टीम द्वारा इस पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।