- दूसरे चरण के लिए उप्र की 8 विधाानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान आज
- मतदान प्रात: 7:00 बजे से शुरू होकर सायं 6:00 बजे तक चलेगा
- 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष मतदाता, 77,50,356 महिला मतदाता व 791 थर्ड जेण्डर
अथाह ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरूवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 26 अप्रैल को प्रदेश के 08 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 09-अमरोहा, 10-मेरठ, 11-बागपत, 12-गाजियाबाद, 13-गौतमबुद्ध नगर, 14-बुलंदशहर (अजा), 15-अलीगढ़ तथा 17-मथुरा में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रात: सात बजे से शुरू होकर सायं छह बजे तक चलेगा।
द्वितीय चरण की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जनपदों, यथा-अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ तथा मथुरा जनपद में अवस्थित हैं तथा रिटर्निंग आफिसर क्रमश: जिलाधिकारी, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ तथा मथुरा अधिसूचित हैं। द्वितीय चरण में कुल 01 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं, जिसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता तथा 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता एवं 791 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 12-गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता 11-बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी 13-गौतमबुद्धनगर एवं 17-मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम छह प्रत्याशी बुलंदशहर (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। द्वितीय चरण में कुल 17704 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7797 मतदान केन्द्र हैं। उक्त मतदेय स्थलों में से 3472 क्रिटिकल हैं। अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अमरोहा लोकसभा सीट में कुल 17,16,641 मतदाता है, जिसमें 9,08,551 पुरुष मतदाता, 8,08,035 महिला मतदाता व 55 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1856 मतदेय स्थल है। मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मेरठ लोकसभा सीट में कुल 20,00,530 मतदाता है, जिसमें 10,75,368 पुरुष मतदाता, 9,25,022 महिला मतदाता व 140 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2042 मतदेय स्थल है।
बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बागपत लोकसभा सीट में कुल 16,53,146 मतदाता है, जिसमें 8,97,703 पुरुष मतदाता, 7,55,369 महिला मतदाता व 74 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1737 मतदेय स्थल है। गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट में कुल 29,45,487 मतदाता है, जिसमें 16,23,506 पुरुष मतदाता, 13,21,804 महिला मतदाता व 177 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3092 मतदेय स्थल है। गौतमबुद्धनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट में कुल 26,75,148 मतदाता है, जिसमें 14,50,795 पुरुष मतदाता, 12,24,234 महिला मतदाता व 119 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2717 मतदेय स्थल है।
बुलन्दशहर (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बुलन्दशहर लोकसभा सीट में कुल 18,59,462 मतदाता है, जिसमें 9,75,287 पुरुष मतदाता, 8,84,126 महिला मतदाता व 49 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2011 मतदेय स्थल है। अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अलीगढ़ लोकसभा सीट में कुल 19,97,234 मतदाता है, जिसमें 10,62,470 पुरुष मतदाता, 9,34,652 महिला मतदाता व 112 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2121 मतदेय स्थल है। मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मथुरा लोकसभा सीट में कुल 19,29,550 मतदाता है, जिसमें 10,32,371 पुरुष मतदाता, 8,97,114 महिला मतदाता व 65 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2128 मतदेय स्थल है।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा तीन विशेष प्रेक्षक, आठ सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो आॅब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 17230 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है।
द्वितीय चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 25 व 26 अप्रैल को अलीगढ़ में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 26 अप्रैल को मेरठ में रहेगी।
50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (8852 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 967 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। इस चरण में कुल 148 आदर्श मतदेय स्थल, 53 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 35 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6:00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।
द्वितीय चरण में सी-विजिल पर दिनांक 16.03.2024 से दिनांक 25.04.2024 तक कुल 536 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 238 शिकायतें सही पायी गयी हैं तथा 298 शिकायतें गलत पायी गयी हैं। कुल 238 सही शिकायतों में से 213 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गयी हैं। अभी तक पूरे प्रदेश में शिकायत निस्तारणों का औसत समय 55:17 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। द्वितीय चरण में 16 मार्च, 2024 से 24 अप्रैल, 2024 तक 183.83 करोड़ रुपए की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।