Dainik Athah

प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया सहित अन्य प्रकार से प्रमोशन जानकारी 9555986547 नंबर पर दी जा सकती है: भट्ट

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में यदि कोई प्रत्याशी सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहा है अथवा मुफ्त में कोई सामग्री वितरित करता है तो उसके लिए निर्धारित नंबरों पर सूचना अथवा शिकायत दी जा सकती है।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निदेर्शों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा प्रभारी अधिकारी- निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण गाजियाबाद सौरभ भट्ट ने बताया कि सोशल मीडिया द्वारा प्रमोशन, बल्क एसएमएस एवं वॉइस कॉल के माध्यम से प्रचार विषयक आयोग के निर्देश में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा एसएमएस या वॉयस कॉल के माध्यम से अपना प्रचार किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के निम्न फोन नम्बर पर 0120-2822980-2822981-2822982-2822983 पर शिकायत की जा सकती है। इसकी सूचना नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण द्वारा निर्धारित व्हाटसअप नं० 9555986547 पर दी जा सकती है।

भट्ट ने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि प्रत्याशी कोई सामग्री आम जनता में बंटवाता है और उस सामग्री पर अभ्यर्थी का नाम छपा है तो उसकी भी सूचना दी जा सकती है। अभ्यर्थियों द्वारा नि:शुल्क सामग्री कोई वितरित की जाती है तो उसकी सूचना सबूत के साथ वाट्सअप नंबर पर भेजी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *