Dainik Athah

प्रधानमंत्री का गाजियाबाद में रोड शो, उमड़ी भीड़

सीएम योगी, जरनल वीके सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रत्याशी अतुल गर्ग भी रहे मौजूद



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र एवं गाजियाबाद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शनिवार को हुआ। इस दौरान जगह जगह मोदी का पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया एवं ढोल नगाड़ों की थाप के साथ ही मंत्रोच्चारण कर स्वागत किया गया।
शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा रंग की खुली जीप (इसुजू की डी-मैक्स) में खड़े होकर रोड शो शुरू किया। इस दौरान उनके साथ खुली गाड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग एवं केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जरनल वीके सिंह भी थे।

दर्जनों स्थानों पर मोदी-योगी का पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
रोड शो के दौरान जय श्रीराम, वन्दे मातरम के नारे लगे। 1400 मीटर के रोड शो में जगह जगह मोदी-योगी पर पुष्प वर्षा की गई।

मोदी-मोदी के साथ ही लगे मोदी- योगी के नारे
रोड शो के दौरान जगह जगह भीड़ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए मौजूद है। इस दौरान कार्यकतार्ओं में मोदी-मोदी, मोदी- योगी एवं अबकी पार 400 पार के नारे लगाए।

सिख समाज ने किया स्वागत
गांधी नगर के पास सिख समाज ने सरोपा भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मोदी ने सरोपा माथे के लगाया।

जगह जगह रोड पर बैरिकेडिंग के साथ लगाया गया पर्दा
पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर आंबेडकर रोड पर बैरिकेडिंग के साथ ही पर्दा लगाया गया है। मालीवाड़ा चौराहे के पास कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के सामने भी पर्दा लगा दिया गया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी का कहना है कि पूरी रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। इससे कार्यालय में कोई कार्यकर्ता जा नहीं पा रहा है।

डिप्टी एसपी- जिला सूचना अधिकारी में जमकर हुई बहस
पुलिस की अभद्रता की भेंट जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी हुए। उन्हें एक डिप्टी एसपी जितेंद्र सिंह ने गलत तरीके से आवाज लगाई और कहने लगे क्या होता है सूचना विभाग। इस पर भाजपा के पूर्व पार्षद प्रदीप चौहान एवं अन्य कार्यकर्ताओंं ने इसका विरोध किया। बाद में डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।

जगह जगह महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों के साथ किया स्वागत
जगह जगह प्रधानमंत्री का महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों के साथ एवं नाचते गाते हुए स्वागत किया।

पुलिस की व्यवस्था के चलते अपेक्षित संख्या में नहीं पहुंच सके लोग
पुलिस की व्यवस्था के कारण लोग अपेक्षित संख्या में प्रधानमंत्री के रोड शो में नहीं पहुंच सके। स्थिति यह थी कि पुलिस ने कुछ रास्तों को छोड़कर अधिकांश रास्ते बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिये थे। इस कारण लोगों को कई कई किलो मीटर पैदल चलना पड़ा।

प्रधानमंत्री का सीएम योगी समेत सभी विधायकों ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद पहुंचने पर सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जरनल वीके सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, धर्मेश तोमर, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, हापुड़ जिलाध्यक्ष नरेश तोमर समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *