Dainik Athah

भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो कल

  • अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक होगा प्रधानमंत्री का रोड शो
  • रोड शो के मद्देनजर अंबेडकर रोड पर लगी आने- जाने पर पाबंदी
  • पुलिस की एडवाइजरी क्या क्या लेकर नहीं जा सकते

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद में रोड शो शनिवार को होगा। रोड शो के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह से ही अंबेडकर रोड को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया।
बता दें कि गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। लेकिन इससे पहले ही भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाम गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो शाम करीब पांच बजे होने की उम्मीद है। उनके साथ इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, केंद्रीय राज्यमंत्री जरनल वीके सिंह, प्रत्याशी अतुल गर्ग एवं सभी विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

पुराना बस अड्डा पुलिस चौकी के पास बनाये गये सैफ हाऊस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर पुलिस ने अंबेडकर रोड स्थित पुराना बस अड्डा पुलिस चौकी के पास दो सैफ हाऊस बनाये हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री इनका प्रयोग कर सकते हैं।

सुबह से ही वाहनों के लिए बंद रहा अंबेडकर रोड
अंबेडकर रोड को पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही अपने कब्जे में ले लिया था। इस रोड पर किसी भी तरफ से कोई वाहन नहीं जाने दिया गया। इस कारण पुराना बस अड्डा चौराहे के साथ ही अंबेडकर रोड के आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन जाम की स्थिति रही। यहां तक की कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंडन एयर फिल्ड से आ सकते हैं सड़क मार्ग से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंडन एयर फिल्ड से सड़क मार्ग से अंबेडकर रोड तक आने की उम्मीद है। यहीं कारण है कि नगर निगम एवं जीडीए के कर्मचारी पिछले दो दिन से सड़क, डिवाइडरों एवं बिजली के खंंभों को चमकाने पर लगे हुए हैं।

शाम को पुलिस ने किया रिहर्सल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर पुलिस ने शाम के समय रिहर्सल किया। इस दौरान हिंडन की तरफ से आने वाली रोड से जुड़े सभी रास्तों को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। रास्तों को बंद करने के कारण हर तरफ जाम ही जाम की स्थिति रही।

पुलिस ने इन चीजों को लाने पर लगाई रोक
कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड, रेजर या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी।

फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी।

फूलमाला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह लेकर न जाएं।

किसी भी व्यक्ति के पास एक मोबाइल से अधिक फोन की अनुमति नहीं।

सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी पर पाबंदी।

सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की अनुमति होगी।

रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी।

ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर पाबंदी लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
हेल्पलाइन नंबर की ले सकते हैं मदद

एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे छह अप्रैल को रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे कि उनको आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। रूट डायवर्जन के दौरान कोई असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 0120 2986100, 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *