अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो गाजियाबाद के अंबेडकर रोड पर किया जाएगा यह रोड शो मालीवाडा चौक से प्रारंभ होकर चौधरी मोड़ पर जाकर संपन्न होगा। रोड शो के मध्य नजर यातायात पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है।
अम्बेडकर रोड पर मालीवाडा से चौधरी मोड तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से 6 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न प्रकार से यातायात को डायवर्ट किया जायेगाः-
1- भारी एवं व्यावसायिक वाहनों का दिनांक 6 अप्रैल दोपहर 1 बजे बजे से समाप्ति तक निम्नलिखित दिशा में आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा
– लाल कुओं/ साजन मोड से चौधरी मोड
– आत्माराम स्टील तिराहा से डायमण्ड तिराहा
– एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा
– जलनिगम टी-प्वाइन्ट से मेरठ तिराहा
– वसुन्धरा पुल से मोहननगर
– तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर
– सीमापुरी से मोहननगर
2- रोडवेज/निजी/सिटी बसों का 6 अप्रैल को समय 14:00 बजे से समाप्ति तक निम्नलिखित दिशा में आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा
– आनन्द विहार से मोहननगर
– सीमापुरी से मोहननगर
– लोनी/तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर
– एएलटी से मेरठ तिराहा
– डासना पुल से हापुड चुंगी
– लाल कुओं से चौधरी मोड
– जलनिगम टी-प्वाइन्ट से मेरठ तिराहा
3- ऑटो/ई-रिक्शा का दिनांक 6 अप्रैल को समय 15:00 बजे से समाप्ति तक निम्नलिखित दिशा में आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा
– लाल कुओं से मोहननगर के मध्य
– हापुड चुंगी से पुराना बस अडडा
– सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
– रमते राम रोड से मालीवाडा
– विजयनगर धोबी रेलवे पुल से घाट से चौधरी मोड 1- रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मैट्रो स्टेशन
– घूकना मोड से पुराना बस अडडा/चौधरी मोड
– एएलटी से मेरठ तिराहा
– बसंत चौक से मालीवाडा
– गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मन्दिर
– नन्दग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
4- निजी दो पहिया/चार पहिया वाहनों का 6 अप्रैल दोपहर को 3 बजे से समाप्ति तक निम्नलिखित दिशा में आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा
– लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अडडा
सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अडडा
– राकेश मार्ग से चौधरी मोड
– आरडीसी पुल हापुड चंगी साइड से पुराना बस अडडा
– घूकना मोड से मेरठ तिराहा
– बसंत चौक से मालीवाडा
– रमते राम रोड से चौधरी मोड घण्टाघर
– विजयनगर धोबी रेलवे पुल से घाट से चौधरी मोड
– नन्दग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
– सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
– रमते राम रोड से मालीवाडा
– गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मन्दिर
– मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड तिराहा
– रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मैट्रो स्टेशन
रोड शो हेतु आने वाली जनता / गणमान्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
चार पहिया / दो पहिया की पार्किंग व्यवस्थाः-
रोड शो में भाग लेने आने वाले मा० जनप्रतिनिधियों के वाहनों को नेहरू नगर ऑडिटोरियम में P-1 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
हापुड/मेरठ की ओर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहनों को हापुड चुंगी से या बम्हेटा अण्डरपास से आत्माराम स्टील होते हुए डायमण्ड रेडलाइट से बायें होकर महाराणा प्रताप चौक से दाहिने पुल से होते हुए होली चाइल्ड चौराहा के पास P-2/P-3 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
बुलन्दशहर/हापुड/नोएडा की ओर से आने वाले चार पहिया / दो पहिया वाहनों को इन्ग्राहम स्कूल चौधरी मोड P-5 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
बुलन्दशहर / हापुड/नोएडा की ओर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहनों को ऑपूलेन्ट मॉल के सामने रोड पर P-6 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
मेरठ की ओर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहनों को घूकना मोड से फब्बारा चौक से लोहिया नगर मदर डेयरी कट से हिन्दी भवन तक सडक किनारे P-9 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
मोहननगर/लोनी की ओर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया वाहनों को घूकना मोड से फब्बारा चौक से लोहिया नगर मदर डेयरी कट से हिन्दी भवन तक सडक किनारे पार्क एवं होली चाइल्ड चौराहा के पास P-10 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
बसों की पार्किंग व्यवस्थाः-
बुलन्दशहर/हापुड/नोएडा/मेरठ की ओर से आने वाली बसों को साजन मोड से दाहिने डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क होते हुए महाराणा प्रताप मार्ग/ए-ब्लॉक कविनगर पर सडक किनारे P-4 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
विजयनगर/नोएडा/बुलन्दशहर की ओर से आने वाली बसों को विजयनगर टी-प्वाइन्ट से थाना विजयनगर होकर धोबी घाट रेलवे पुल के पास P-7 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
मुरादनगर/मोदीनगर / मोहननगर / लोनी की ओर से आने वाली बसों को घूकना मोड से फब्बारा चौक (पटेल नगर पुलिस चैक पोस्ट) के पास P-10 पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
यातायात पुलिस ने जनता को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है।
इस दौरान जनता के लिए पुलिस ने से संबंधित महत्वपूर्ण फोन नंबर भी जारी किए हैं:-
यातायात हैल्पलाइन नम्बरः 9643322904, 0120-2986100 यातायात निरीक्षक मुख्यालय संतोष सिंह मो0नं0- 7007847097 यातायात निरीक्षक द्वितीय अजय कुमार मो0नं0- 9219005151
ReplyForwardAdd reaction |