Dainik Athah

सपा समाप्तवादी पार्टी बन गई है, कांग्रेस को उम्मीदवार भी उतारे नहीं मिल रहे हैं: केशव प्रसाद मौर्य

अथाह संवाददाता
बुलंदशहर
। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बुलन्दशहर में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार भोला सिंह के नामांकन में प्रतिभाग किया। उसके बाद शहर के राजेबाबू पार्क में हुई नामांकन सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जोड़ी यूपी में काम करने वाली नहीं है। साल 2017 में हम इन दोनों लड़कों की जोड़ी देख चुके हैं। जो तब भी फेल हुए थे और अब भी फेल होंगे।
उन्होंने कहा कि भोला सिंह ने बीजेपी गठबंधन से नामांकन दाखिल किया है और बुलन्दशहर में इंडी गठबंधन की जमानत जब्त करा देंगे क्योंकि इनके पास जनता का साथ और समर्थन दोनों है। सपा समाप्तवादी पार्टी बन गई है, कांग्रेस को उम्मीदवार भी उतारे नहीं मिल रहे हैं। कहा कि, विपक्षी दलों के नेता जमीन पर कहीं दिख नहीं रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता हर परिस्थिति में जनता के बीच खड़े रहे हैं। पीएम मोदी पर जनता फिदा है और फिर उन्हें जन आशीर्वाद मिलने वाला है। कहा कि, चारों ओर कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा बीजेपी और उसका गठबंधन सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा। यूपी और पूरे देश में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे। समाजवादी पार्टी को लोगों ने नकार दिया है। 2014 के बाद से यूपी में विपक्ष बेरोजगार है और यह बेरोजगारी 2047 तक जारी रहने वाली है। यूपी में भाजपा 80 की 80 सीटें जीतने वाली है।
मौर्य ने कहा 2014 में हमने 272-प्लस का नारा दिया, भाजपा ने अकेले 283 सीटें जीतीं। 2019 में हमने अबकी बार 300 पार का नारा दिया और बीजेपी ने अकेले 303 सीटें जीतीं। अब आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा, लेकिन 4 जून को आप देखेंगे कि बीजेपी 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी। और एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगा। इस अवसर पर भाजपा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर और संदीप सिंह के साथ विधायक अनिल शर्मा, संजय शर्मा, देवेंद्र लोधी, प्रदीप चौधरी, लक्ष्मीराज सिंह और जिलाध्यक्ष विकास चौहान समेत अन्य नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *