Dainik Athah

विधायक अजीत पाल त्यागी- भाजपा महानगर अध्यक्ष ने दिया वार्ता कराने का आश्वासन

  • चुनाव आचार संहिता और त्रिपक्षीय वार्ता का मिला आश्वासन डंपिंग ग्राउंड आंदोलन स्थगित
  • वार्ता के बाद भी हल नहीं निकला तो फिर से शुरू होगा आंदोलन

अथाह संवाददाता मुरादनगर/ गाजियाबाद। मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग पर नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के विरोध में चल रहे ग्रामीणों के आंदोलन को विधायक अजीत पाल त्यागी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। दोनों ने त्रिपक्षीय वार्ता करवाने के बाद समस्या के समाधान का भरोसा दिया।
बता दें कि नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के विरोध में मुरादनगर पाइप लाइन क्षेत्र के ग्रामीण डम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति भिक्कनपुर (मुरादनगर) एवं विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में पिछले कई महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे थे। दो माह पूर्व नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया था, बवजूद इसके कोई प्रगति नहीं हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।

रविवार को हुई ग्रामीण पंचायत में क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी एवं महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा पहुंचे एवं ग्रामीणो की समस्या को सुना। ग्रामीणों ने सात बिन्दुओं पर नगर निगम गाजियाबाद के अधिकारियों के द्वारा वादा खिलाफी करने की शिकायत की, साथ ही विधायक एवं महानगर अध्यक्ष से कहा नगर निगम के साथ उक्त बिन्दुओ पर त्रिपक्षीय वार्ता कराई जाये, जिस पर विधायक अजीत पाल त्यागी ने उक्त बिन्दुओ पर वार्ता कराने का आश्वासन दिया, एवं इस समस्या का समाधान कराने का पूरा पूरा प्रयास किया जायेगा।
पंचायत में मिंटू प्रधान (भिक्कनपुर), आजाद प्रमुख, आकाश प्रधान (मिलक चाकरपुर), दक्ष नागर, मा मन्तराम नागर (मथुरा पुर), संदीप त्यागी, बुटन त्यागी,(शाहपुर) सुनील प्रधान (भोवापुर), राधेश्याम त्यागी, केके त्यागी (बहादुरपुर), राजेन्द्र चौधरी (नंगला मोहनपुर), रणवीर प्रधान (अटौर), बृजपाल सिंह, निमेश, रणधीर पहलवान (मकरेड़ा), सीताराम शर्मा, तरुण कसाना (रेवड़ी), शिवराज सिंह त्यागी, विक्की त्यागी, प्रवीण त्यागी (भादौली), बीसी बंसल एडवोकेट, विनय खारी, बीर सिंह आर्य, जुगेंद्र, अजय भाटी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

पंचायत में निर्णय लिया गया कि विधायक एवं महानगर अध्यक्ष द्वारा शीघ्र त्रिपक्षीय वार्ता कराने जाने एवं समस्त बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई कराये जाने के आश्वासन एवं चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए आन्दोलन को वार्ता होने तक स्थगित कर दिया गया है। यदि वार्ता के उपरांत कोई हल नहीं निकल पाया तो आन्दोलन को नयी रणनीति के तहत पुन: प्रारम्भ कर दिया जायेगा। पंचायत की अध्यक्षता डम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति पाईप लाईन रोड़ भिक्कनपुर (मुरादनगर) के अध्यक्ष डा. राजेन्द्र कलकल फौजी एवं संचालन कृष्ण देव आर्य प्रधान (समिति सचिव) ने किया। विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद के सचिव सलेक भइया ने पंचायत एवं 14 दिवसीय पदयात्रा में शामिल रहे सभी सम्मानित सदस्यों एवं सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
आज डम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति भिक्कनपुर (मुरादनगर) एवं विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे आन्दोलन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र को प्रदूषण (वायु एवं जल) मुक्त कराने एवं गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहरी कूड़ा ग्रामीण क्षेत्र में डम्प किये जाने के विरोध में तीन माह के लिए स्थगित आन्दोलन को पुन: प्रारम्भ करने के लिए पूर्व घोषित ग्रामीण महापंचायत को प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने (जबकि 12 मार्च को अनुमति हेतु आवेदन कर दिया गया था ) के कारण ग्रामीण पंचायत में परिवर्तित कर दिया गया। पंचायत का शुभारंभ सामूहिक यज्ञ के द्वारा किया गया जिसके यज्ञमान राजेन्द्र आर्य (बहादुर पुर) एवं यज्ञ बहृमा प्रवीण आर्य (मकरेडा) रहें। पाईप लाईन रोड़ भिक्कनपुर (मुरादनगर) डम्पिग ग्राउंड के नजदीक फार्म हाउस पर आयोजित पंचायत में क्षेत्र के 16 गांवों भिक्कनपुर, शाहपुर, भोवापुर, अटौर, नंगला मोहनपुर, शमशेर पुर, मथुरापुर, बहादुरपुर, मकरेडा, महमूदाबाद, भादौली, मानौली छज्जुपुर, रेवड़ी रेवड़ा, हुसैनपुर, सुल्तानपुर, मिलक चाकरपुर, के ग्रामीणों ने भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *