Dainik Athah

मुख्यमंत्री ने किया गाजियाबाद नगर निगम की 63.84 करोड़ की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से शहर वासियों को मिल रहा लाभ:महापौर
  • शासन की योजनाओं से हाईटेक की तरफ अग्रसर गाजियाबाद नगर निगम: नगर आयुक्त

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास का कार्यक्रम लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन मे आयोजित हुआ। शासन की जनहित लाभकारी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया जिसका सजीव प्रसारण देखा गया। 63.84 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित पार्षद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे।, 11 परियोजनाओं में तीन योजनाओं का लोकार्पण तथा आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गयाl। महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों को सरकार की योजनाओं के क्रम में हो रहे विकास कार्यों के लिए उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी गई, महापौर ने गाजियाबाद नगर निगम के तेजी से चल रहे कार्यों को लेकर भी सराहना की ।

मल्टीलेवल कार पार्किंग, नगर निगम विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का कार्य, सूर्य नमस्कार स्टैचू की स्थापना का कार्य* का लोकार्पण किया गया।, महापौर द्वारा शहर वासियों को अमृत 2.0 के अंतर्गत नगर निगम सीमा अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य के बारे में भी अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी गई।मोरटा, नायफल, सदरपुर टंकी के पास का तालाब तथा पक्का तालाब का शिलान्यास किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *