Dainik Athah

आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के करीब ले जाती है मिशन दिव्यास्त्र की सफलता : योगी आदित्यनाथ

अग्नि-5 मिसाइल की पहली सफल उड़ान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन दिव्यास्त्र के अंतर्गत अग्नि 5 मिसाइल की पहली सफल उड़ान के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार शाम को लिखे अपने संदेश में इसे रक्षा क्षमताओं के मामले में भारत के आत्मनिर्भर होने की दिशा में मील का पत्थर बताया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है, ”स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के लिए डीआरडीओ के समर्पित वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर में स्वदेशी मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक शामिल है, जो हमारे वैज्ञानिक समुदाय के नवाचार और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यह उपलब्धि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के करीब ले जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *