- लोनी नगर पालिका परिषद की बोर्ड में लगी
- सफाई कर्मचारियों को मिलेगी वर्दी, जूते और उपकरण
- नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक नंद किशोर गुर्जर भी रहे मौजूद
अथाह संवाददाता
लोनी। लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले समय में 446 करोड़ रुपये से विकास करवाये जायेगा। नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही लोनी नगर पालिका के नियमित एवं संविदा सफाई कर्मचारियों को वर्दी, जूते और उपकरण दिये जाने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
सोमवार को लोनी के विकास और स्वच्छता के लिए वित्तीय वर्ष 2024- 25 का अनुमानित बजट 446.01 करोड़ रुपए को मंजूरी प्रदान की गई। नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं नगर पालिका परिषद के पार्षद गण भी मौजूद रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के के मिश्रा ने बताया कि निकाय की बोर्ड बैठक मे सर्व सम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 25 का अनुमानित बजट धनराशि अंकन 440.01 करोड रुपए की स्वीकृति, सॉलिड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत एफएसटीपी उपनियम की स्वीकृति। निकाय के नियमित व संविदा कर्मचारियों को वर्दी जूते उपकरण आदि की स्वीकृति इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए ठेका कैंटीन, ठेका मुर्दा मवेशी व ठेका विज्ञापन की स्वीकृति दी गई।
अधिशासी अधिकारी कृष्ण कांत मिश्र ने बताया कि सबसे पर बैठक में उपस्थित सभासदो में आदर्श कुमार, पूजा, मोनिका, अर्जुन नागर, धर्मेंद्र कुमार, धर्मवती, लज्जा देवी, मोहम्मद इकरामुद्दीन, रोहित चौहान, मोहम्मद इस्लामुद्दीन, विनीता, सुशील, योगेश कुमार, विशाल, मनवीर सिंह, अंजली शर्मा, टीटू ठाकुर, सुनील, गगन, लोकेंद्र कुमार, रोहित, मोहम्मद इकबाल, मांगेराम, अमित तोमर, सुमेधा मूलवंशी, देवेंद्र कुमार, कविता चौहान, विजयपाल, रामनिवास त्रिपाठी, मल्लिका, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद अफजल, पुनीत कुमार, फरीदा बेगम, शांतनु देवेंद्र कुमार, सुनीता सोम, पिंकी देवी, कविता, प्रवीण भाटी, नाजमा, अनूप सिंह भड़ाना, मुमताज, नीतीश कुमार, नगमा, नरगिस एवं नाजमा मौजूद रहे।