Dainik Athah

Novak Djokovic को किया गया US OPEN से डिस्क्वॉलिफाइ …. जानिए कारण

Novak Djokovic ने कहा कि उन्होंने जान बूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन यह बहुत गलत था। उन्होंने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है और साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है जो उनके साथ खड़े हैं।

Novak Djokovic US OPEN से अप्रत्याशित रूप से बाहर हो गए। रविवार को हुए प्री क्वार्टर फाइनल में महिला लाइन जज को अनजाने में गेंद मारने के बाद नोवाक जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। रविवार को चौथे राउंड के मुकाबले में हुई इस घटना के बाद जोकोविच का 29 मैच से चला आ रहा जीत का सफर थम गया। साथ ही वह अपना 18वां ग्रांड स्लैम खिताब जीतने से भी चूक गए।

Novak Djokovic को किया गया US OPEN से डिस्क्वॉलिफाइ ….
इस विषय नोवाक ने ट्वीट कर दुःख वयक्त किया

खेल में जोकोविच ने गेंद कोअपने पीछे मारा जो जाकर उनके पीछे खड़ी लाइन जज को जा लगी। गेंद लगते ही वह गिर पड़ीं। जोकोविच दौड़कर उनके पास गए। 10 मिनट के बाद चेयर अंपायर, टूर्नमेंट रेफरी सोरन फ्रीमल और ग्रैंड स्लैम सुपरवाइजर ने जोकोविच से बात की। आखिर में जोकोविच कोर्ट से बाहर चले गए।

मैच के दोरान हुई घटना का वीडियो …. (source: twitter @wearetennis)

जोकोविच नेसोशल मेदे पोस्ट पर इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पूरी घटना ने मुझे काफी दुखी किया है। मैंने लाइनपर्सन से बात की और अधिकारियों ने मुझे बताया है कि ईश्वर का शुक्र है वह ठीक है। उसे इतना दुख पहुंचाने के लिए मुझे काफी अफसोस है। मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। लेकिन यह बहुत गलत था। उनकी निजता का सम्मान करने के लिए मैं नाम का खुलासा नहीं करूंगा।’

टूर्नमेंट से अपने डिस्क्वॉलिफिकेशन पर उन्होंने कहा, ‘जहां तक डिस्क्वॉलिफिकेशन की बात है, तो मुझे अपने भीतर विचार करना होगा और अपनी निराशा पर काम करते हुए उसे एक खिलाड़ी और इनसान के तौर पर बेहतर बनने की प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना होगा।’

अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए जोकोविच ने कहा, ‘मैं यूएसओपन टूर्नमेंट और इससे जुड़े सभी लोगों से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। मैं अपनी टीम और परिवार के अडिग समर्थन के लिए आभारी हूं। इसके साथ ही अपने फैंस के लिए भी जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं। थैंक्यू और आईएम सॉरी।’

सर्बियाई खिलाड़ी को इस बार यूएस ओपन का बहुत मजबूत दावेदार माना जा रहा था क्योंकि चिर-प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर और राफेल नडाल इस टूर्नमेंट में नहीं खेल रहे हैं। फेडरर के नाम 20 और नडला के नाम 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं। ऐसे में जोकोविच के पास अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सुनहरा मौका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *