Dainik Athah

शालीमार गार्डन मे निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का नीरज सिंह ने किया शुभारंभ

  • समाधान शक्ति सामजिक संस्था के निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले मे उमड़े लोग

अथाह  संवाददाता,साहिबाबाद। समाधान शक्ति सामजिक संस्था द्वाराशालीमार गार्डन मे निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले मे उमड़े लोग ।समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारानिशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का वार्ड 78 शालीमार गार्डन राधाकृष्ण पार्क में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुपुत्र एवं यूथ आईकॉन व भाजपा नेता नीरज सिंह  द्वारा किया गया । स्वास्थ्य मेले में 100 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर और उनकी समस्त टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  पार्षद ओमवती देवी भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना पूर्व राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा पूर्व मेयर आशु वर्मा डॉक्टर आरके पोद्धार एव अन्य भाजपा नेतागण पार्षदगण की भी उपस्थिति रही ।

स्वास्थ्य मेले मे जरूरतमंद व गरीब लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं के साथ विभिन्न जांच निशुल्क उपलब्ध कराई गयी । इसमे स्वास्थ्य विभाग के साथ निजी अस्पतालों द्वारा योगदान दिया गया।समाधान शक्ति सामजिक संस्था सरंक्षक पप्पु पहलवान ने बताया की उनकी माताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रदांजलि देने के उद्देश्य से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन क्षेत्र मे किया गया। इसमे करीब 35 अस्पतालों द्वारा प्रतिभाग किया गया । पप्पु पहलवान ने बताया कि स्वास्थ्य मेले मे करीब 8000 लोगों को मुफ्त जांच और परामर्श दिया ।भाजपा नेता नीरज सिंह ने पप्पु पहलवान की माताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और समाधान शक्ति सामजिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा आज इस मेले में हजारो की संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया ।नीरज सिंह ने कहा कि अटल जी की जयंती पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के उदेशय से  लखनऊ मे बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेला लगाया जाता है । इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य मेला गाजियाबाद मे लगाना अपने आप मे एक सराहनीय प्रयास है । इस स्वास्थ्य मेले मे निशुल्क परामर्श जनरल फिजिशियन स्त्री रोग विशेषज्ञ आहार विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ ईएनटी स्पेशलिस्ट सर्जन कैंसर रोग विशेषज्ञ ह्रदय रोग विशेषज्ञछाती रोग विशेषज्ञ पेट रोग विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट दंत रोग विशेषज्ञ आंखों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ मनोचिकित्सक विशेषज्ञ योग विशेषज्ञ एव निशुल्क पीएफटी बीएमडी ईसीजी आरबीएस बीपी बीएमआई हाइट वेट पल्स कोलेस्ट्रॉल एचबी टीएस  ईएनटी एलेफ्टी आदि जांच भी करवाई गयी । 

इसमे बड़े अस्पतालों के डॉक्टर्स और टीम  ईएसआई हॉस्पिटल मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल  यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी  नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल धर्मशिला नारायणा कैंसर हॉस्पिटल कैलाश दीपक हॉस्पिटल गणेश हॉस्पिटल ऐवी हॉस्पिटल जेपी हॉस्पिटल अटलांटा हॉस्पिटल श्रेया हॉस्पिटल जैन हॉस्पिटल क्लोवे डेंटल हॉस्पिटल सेंटर फॉर साइट जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल हॉस्पिटल इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च कमल हॉस्पिटल मणिपाल हॉस्पिटल थे द योगा क्लिनिक पारस हॉस्पिटल  स्वामी नंदलाल हॉस्पिटल वी केयर हॉस्पिटल वरदान हॉस्पिटल वर्धमान हॉस्पिटल नवीन हॉस्पिटल ली क्राइस्ट हॉस्पिटल न्यू मेड हॉस्पिटल ओजस हॉस्पिटल दिशा एयर एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया । ब्लड बैंक में काफी संख्या मे लोगों द्वारा रक्तदान किया गया । अस्पताल के डॉक्टर और उनकी टीम को समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

समाधान शक्ति सामाजिक संस्था सरंक्षक पप्पु पहलवान की अध्यक्षता मे महानगर अध्यक्ष लेखराज छावडी कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नमित वार्ष्णेय एसपी तिवारी अंजू घनशाला मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर डीएन कौल सुमन सती श्याम शर्मा पार्षद राहुल शर्मा पार्षद प्रवीण भाटी पार्षद मदन राय पार्षद सत्येंद्र चौधरी मंडल अधयक्ष अनिल शर्मा आदित्य भड़ाना हरमीत बक्शी ओमेन्द्र कसाना शिव शर्मा और अन्य समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्त्ता  उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *